नवीन कुमार वर्मा
समस्तीपुर:- जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में राज्य वाणिज्य कर पदाधिकारियों ने पिकअप पर लदी एक बोलेरो पिकअप गारमेंट्स वाहन को पकड़ा है। थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के समीप समस्तीपुर- दरभंगा सड़क पर एक पिकअप गारमेंट्स दरभंगा से समस्तीपुर जा रही थी। इसकी भनक राज्य वाणिज्य कर दरभंगा के सहायक आयुक्त राम प्रसाद राम, राजकिशोर साह ने स्थानीय थाने के सहयोग से पिकअप पर लदी 15 कार्टून गारमेंट्स को पकड़ कर थाना लाई। वहीं आज शुक्रवार को पकड़े गए कार्टूनों को खोल कर सहायक आयुक्त ने थाने को राज किशोर साह की उपस्थिति में भौतिक सत्यापन किया। इस संबंध में सहायक आयुक्त राम ने बताया कि व्यापारी को थाने पर बुलवाकर उसके भी पत्र की जांच की जा रही है।