*बैंक को हटाने की योजना को राजद ने किया विरोध। हर खबर पर पैनी नजर।*

वन्दना झा।

समस्तीपुर:- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के वरीय पदाधिकारियों द्वारा समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा को जितवारपुर से हटाने की योजना का राजद ने विरोध किया है। वहीं जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा है कि अगर बैंक को जितवारपुर से हटाने का  प्रयास किया गया तो राजद सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा कि जितवारपुर निजामत , जितवारपुर चौथ , मोहनपुर , हकीमाबाद तथा विशनपुर पंचायत के सैकड़ो पेंशनभोगी का पेंशन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की इस शाखा से वर्षो से मिल रहा है। कॉलेज परिसर में बैंक की शाखा रहने के कारण स्थानीय कॉलेज के छात्रों को काफी सुविधा होती है। जितवारपुर प्रखंड मुख्यालय  के व्यवसायीगणों के लिए भी यह शाखा सुविधाजनक है। विगत कई वर्षो से बैंक की यह शाखा स्थानीय कॉलेज में है और अब इसे यहाँ से हटाने का प्रयास किया जाना बेहद आश्चर्यजनक व दुर्भाग्यपूर्ण है। राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि इस मामले को लेकर जल्द ही एक सर्वदलीय बैठक आहूत कर आन्दोलनों की रुपरेखा तय की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment