*छठ महापर्व के शुभ अवसर पर कल से चलायी जायेगीं विशेष मेमू सवारी गाड़ियाँ। हर खबर पर पैनी नजर।*

रमेश शंकर झा

समस्तीपुर:- छठ महापर्व के शुभ अवसर पर होने वाले अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने दिनांक 19/11/2020 से 30/11/2020 तक पटना से दरभंगा एवं सहरसा के लिए विशेष मेमू सवारी गाड़ियाँ चलाये जाने का निर्णय लिया है।
*चलायी जाने वाली गाड़ियों का विवरण निम्न प्रकार है:-* ०१. 03358/03357 पटना-दरभंगा-पटना सवारी गाड़ी:- गाड़ी संख्या 03358 प्रतिदिन सुबह 07:00 बजे पटना से प्रस्थान कर वाया पाटलीपुत्रा, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर होकर सभी स्टेशनों पर रूकते हुए 13:30 बजे दरभंगा पहुँचेगी। वहीं पुनः दरभंगा से गाड़ी संख्या:- 03357 बनकर 15:00 बजे प्रस्थान करेगी तथा 21:30 बजे पटना पहुँचेगी।

०२. 03360/03359 पटना-सहरसा-पटना सवारी गाड़ी:-
गाड़ी संख्या 03360 प्रतिदिन सुबह 06:00 बजे पटना से प्रस्थान करेगी तथा वाया फतुहा, बाढ़, मोकामा, हथिदह, बरौनी (बाईपास), बेगुसराय, मानसी होकर सभी स्टेशनों पर रूकते हुए 14:00 बजे सहरसा पहुँचेगी। पुनः गाड़ी संख्या:- 03359 सहरसा से 15:00 बजे प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर रूकते हुए 22:15 बजे पटना पहुँचेगी।

*नोट:-* ०१. इन सवारी गाड़ियों में यात्रा हेतु स्टेशन स्थित टिकट काउन्टर अथवा यूटीएस ऑन मोबाईल एप से अनारक्षित यात्रा टिकट प्राप्त करना होगा।
०२. यात्रा के दौरान कोविड-19 के संबंध में भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा दिशा-निर्देशें का पालन करना होगा।

Related posts

Leave a Comment