*अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच‌ सौपा चेक। हर खबर पर पैनी नजर।*

D K
DESK

समस्तीपुर:- जिले के नंदनी गांव के अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच‌ भाजपा विधायक‌ राजेश कुमार सिंह ने आपदा राहत‌ का चेक सौंपा। ज्ञात‌ हो कि गुरूवार को खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर से लगी आग में ऋषिकेश ठाकुर व हरिकेश ठाकुर का घर जल‌ गया था। जिसमें सभी सामान सहित नगदी भी जलकर राख हो गया‌ था। इस मौके पर रघुनाथ ठाकुर, भाजपा पंचायत अध्यक्ष मुन्ना ठाकुर, बैजू राय, सुधांशु ठाकुर, इंद्रजीत ठाकुर, नूर इस्लाम, बिट्टू ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment