*मतदाता को प्रजातंत्र में अपने पवित्र अधिकार को मतदान कर उपयोग करना चाहिए:- विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी।*

डेस्क

समस्तीपुर:- यथा संभव हर मतदाता को इस प्रजातंत्र मे अपने पवित्र अधिकार को मतदान कर उपयोग करना चाहिए। क्योंकि इसी से भविष्य में अपने सूबे प्रान्त की राजनीति और हुकूमत की दिशा बनती है। उक्त बातें हैं बिहार विधानसभा अध्यक्ष सह सरायरंजन विधानसभा के प्रत्याशी विजय कुमार चौधरी ने कही। उन्होंने मंगलवार को अपने पैतृक गाँव केवटा स्थित मतदान केंद्र संख्या 291 पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के उपरांत पत्रकारों से कहीं। इस के साथ ही समस्तीपुर जिले में राजग गठबंधन को मिलने वाली सीट के सम्बंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा की अधिकतम सीटे राजग के पक्ष में जायेगा।

०२. मतदाताओं ने किया एन एच २८ को जाम।

डेस्क

सम्सतीपुर:- बिहार विधानसभा चुनाव का द्वितीय चरण का मतदान समस्तीपुर जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र में सम्पन्न हुआ। वहीं उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के एनएच 28 बसढिया चौक पर टोटो रिक्शा से मतदान करने जा रहे महिला मतदाता लोगों को कैंप कर रहे पुलिस प्रशासन के द्वारा मारपीट करने से आक्रोशित लोगों ने एनएच 28 को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों का मांग था कि यहां कैंप कर रहे प्रशासन के द्वारा मतदान करने जा रहे लोगों को रोक रही है और जो जाने के लिए तैयार हैं उसे पैसे की मांग की जा रही है।वहीँ जाम के बाद दलसिंहसराय थाना अध्यक्ष प्रवीण मिश्रा पहुंच कर लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया। वहीँ कैंप कर रहे प्रशासन को भी वहां से हटाया। उसके बाद लोग शांत हुए।

Related posts

Leave a Comment