वंदना झा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के भेरोखड़ा पैक्स अध्यक्ष मो० कुर्बान ने भेरोखड़ा पंचायत सहित ताजपुर प्रखंड के कई पंचायतो में टेम्पु से प्रचार -प्रसार कर कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाया।
वहीँ लोगो को 14 अप्रैल तक घरो में ही रहने, दिन में 04 से 05 बार हाथो को हैंड वाश से धोने, मास्क का प्रयोग करने, शोशल डिस्टेंस का पालन करने, कोरोना से बचाव हेतु विशेष जानकारी के लिए टॉल फ्री नंबर 104 पर फोन करने की अपील किया है।
उन्होंने गरीबो व जरुरतमंदो के घर-घर जाकर चावल, दाल, आटा,आलू -प्याज, नमक तेल आदि का भी वितरण किया। इस आशय जानकारी राजद के राकेश ठाकुर के व्हाट्सएप द्वारा प्रेस को दिया गया।