आजाद इदरीसी।
समस्तीपुर:- जिले के हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के बरगांव पंचायत के सामुदायिक विकास भवन में शुक्रवार को पंचायत कार्यकारिणी की बैठक मुखिया महाराज पासवान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में सात निश्चय नल-जल, गली-नाली आदि योजनाओं की समीक्षा की गई। इस कार्यक्रम के मौके पर उपस्थित सभी वार्ड सदस्य व सदस्या को आदेश दिया गया कि अपने-अपने वार्ड में अधूरा काम को जल्द से जल्द पूरा करें और प्रत्येक परिवार के हर घर नल का जल मुहैया कराया जाए। कोई भी घर स्वच्छ पानी से वंचित नहीं रह सके। वहीं मुखिया ने 3 दिन के अंदर कार्य पूरा कर मापी पुस्तिका पंचायत कार्यालय में समर्पित करने को कहा। जिन वार्डों में गली-नाली के काम आरंभ नहीं किया गया उसे 2 दिन के अंदर कार्य आरंभ करने को कहा। इस मौके पर पंचायत सचिव राजकुमार पासवान, उप मुखिया संजय शीतांशु, अनीता देवी,मिथिलेश पासवान, शोएब आलम, पूजा कुमारी, इंदु देवी, उदय शंकर पोद्दार, भोला यादव सहित अन्य वार्ड सदस्य व सदस्या मौजूद थे।