गन पॉइंट पर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम,
सभी अपराधी भागने में सफल, मौके पर पहुंचे सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार।
रमेश शंकर झा/ठाकुर वरुण कुमार,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले में अपराधियों ने एक बार और प्रशासन को धता देते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया है। जी हां जिला के चकमेहसी थाना क्षेत्र के सैदपुर स्थित भारत माइक्रो फाइनेंस कंपनी के ऑफिस से अपराधियों ने हमला करके लाखों रुपए लूट लिया।
यह घटना उस वक्त की बताई जा रही है जब ऑफिस खुलने के बाद कैश का मिलाया जा रहा था कि अपराधी अचानक आ धमके और कर्मचारियों को गन पॉइंट पर लेकर सभी नगद रुपये लूटकर चलते बने। अपराधियों की संख्या चार बताई जा रही है।
अपराधियों के निकल जाने के बाद में कर्मियों ने शोर मचाया तब जाकर आसपास के लोगों और पुलिस को सूचना दिया गया। मौके पर स्थानीय थाना दल बल के साथ पहुंची।
सदर पुलिस उपाधीक्षक प्रीतीश कुमार और पुलिस निरीक्षक कुमार बृजेश भी मौके पर पहुंच गये हैं और मामले की जांच कर रहे हैं। साथ ही इलाके की नाकेबंदी कर अपराधियों के गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।
एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को चैलेंज किया है। फिलहाल सदर पुलिस उपाध्यक्ष बैंक कर्मियों के लापरवाही को इस घटना से जोड़ा है। जांच जारी है, देखें आगे क्या सब होता है?