वंदना झा
समस्तीपुर:- महामारी कोरोना के बावजूद समस्तीपुर विधानसभा की सड़कों पर जनता की सुरक्षा के लिए उनकी सेहत को ध्यान में रखते हुए स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन द्वारा आज दिनांक – 24.03.2020 को एक सार्थक पहल की गई है। मास्क, साबुन और सैनिटाइजर बांटते हुए कोरोना से एहतियात बरतने के निर्देश दिया गया। वहीँ विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने समस्तीपुर प्रखंड के बेला, नीरपुर तथा ताजपुर प्रखंड के भेरोखड़ा आदि पंचायतों में घर-घर जाकर 300 मास्क, साबुन , सेनिटाइजर आदि वितरित किया तथा लोगो से घर में रहने की अपील की।
उन्होंने लोगो से सावधानी बरतने तथा कोरोना को लेकर स्वास्थ्य सम्बन्धी निर्देशों का पालन करने का भी आग्रह किया l चावल , दाल, प्याज, आटा, सब्जी तथा अन्य खाद्य पदार्थो के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि पर गहरी नाराजगी जताते हुए जिला प्रशासन से इस ओर अपेक्षित पहल की मांग किया l उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर बिहार सरकार की तैयारी अपर्याप्त है l प्रत्येक जिला परिषद् क्षेत्रो में 01 एम्बुलेंस देने की जरुरत है l उन्होंने कहा कि समस्तीपुर प्रखंड के केवस तथा ताजपुर प्रखंड के भेरोखड़ा पंचायत के लोगो द्वारा उनके क्षेत्र में कोरोना का संदिग्ध मरीज की सुचना देने के बावजूद अब तक प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं किया जाना बेहद आश्चर्यजनक व दुखद पहलू है l
प्रत्येक पंचायत में नोडल पदाधिकारियों के नेतृत्व एक राहत टीम का गठन कर कोरोना से बचाव की विशेष ट्रेनिंग देने तथा क्विक रिस्पांस टीम को विशेष किट का वितरण करने की मांग स्थानीय विधायक ने सरकार से की है । जिससे आम -अवाम को कोरोना का शिकार होने से बचाया जा सके। अकेले घर-घर जाकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाई। विधायक ने बताया कि दलित /महादलित/अति पिछड़ा परिवारों के बीच साबुन, सैनिटाइजर और मास्क बांटा गया। उन्होंने कहा कि लोगों से अनुरोध है कि दिहाड़ी मजदूरों और आर्थिक रूप से पिछड़े सभी भाइयों का ख्याल रखा जाए।