रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- जिले के समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई।
इस बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिए गए:- ०१. प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी पूसा को निर्देशित किया गया कि पंजीकृत 129 किसानों से धान की अधिप्राप्ति ससमय कराना सुनिश्चित करें।
०२. सभी पंजीकृत किसानों से धान की अधिप्राप्ति करें, अन्यथा, किसान धान नहीं बेचना चाह रहे हैं, इस आशय का प्रमाण पत्र लिखित रूप से उपलब्ध करावे।
०३. जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि पूसा ब्लॉक के प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को धान अधिप्राप्ति में सहयोग हेतु एक प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करें।
०४. एक सप्ताह के अंदर सभी किसानों से धान अधिप्राप्ति करने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया। वहीं इस बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी, डीएम एसएफसी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, राजस्व प्रभारी पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।