रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- जिले के जोनल मजिस्ट्रेट सह वरिय उप समाहर्ता के द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के क्रम में संत मैरिज स्कूल (St. Marys School) में एक छात्रा को चिट (chit) के साथ पकड़ी गई।
वहीं संत कबीर इंटर कॉलेज (St. Kabir Inter College) पर दो छात्र चिट (chit) से लिखते हुए पाया गया। ऐसी स्थिति में तीनों छात्र- छात्राओं को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया।
वहीं सभी संबंधित परीक्षा कक्षों के इन्विजिलेटर्स (Invigilators) को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश देते हुए उन्हें अगली पाली की परीक्षा ड्यूटी से हटा देने का निर्देश दिया। इसके साथ ही केन्द्र अधीक्षक को फ्रस्किंग (frisking) में सख्ती बरतने का निदेश भी दिया गया।