*राजनीतिज्ञ, पत्रकार, समाज सुधारक, जगदेव प्रसाद की जयंती समारोह दीप प्रज्ज्वलित कर मनाया गया। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

वंदना झा

समस्तीपुर:- जिले के ताजपुर में बिहार के लेनिन कहे जाने वाले राजनीतिज्ञ, पत्रकार, समाज सुधारक जगदेव प्रसाद की 99वीं जयंती मंगलवार को बाजार क्षेत्र के स्थानीय निजी स्कूल में समारोह पूर्वक मनाया गया।

इस कार्यक्रम की शुरूआत स्व० जगदेव बाबू की तस्वीर एवं डा० भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद विधायक अख्तरूल ईशलाम शाहीन, विधायक रणविजय साहू, ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह, डा० बी० राम, पूर्व मुखिया विष्णुदेव प्रसाद सिंह, किसान नेता राजेश्वर महतो, राजनीतिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, अरमान सदरी, संजय नायक, भरत कुमार आदि द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

वहीं कार्यक्रम में पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, खुश्बू यादव, अंबेडकर विचार मंच के दरभंगा के संतोष कुमार, वारिसनगर के महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी फूल बाबू सिंह आदि ने सभा को संबोधित किया। इस सभा को बतौर मुख्य वक्ता जेएनयू के शोध छात्र सह लेखक जयंत जिज्ञासु ने संबोधित करते हुए कहा कि जगदेव बाबू सिर्फ एक राजनेता ही नहीं बल्कि लेखक, पत्रकार, समाज सुधारक आदि थे।

जब दलित- पिछड़ा- शोषित का न तो समाज में और न ही राजनीति में महत्वपूर्ण स्थान था। उस समय जगदेव बाबू सौ में नब्बे शोषित है- नब्बे भाग हमारा है”, “मानवता का क्या पहचान- ब्राह्मण- भंगी एक समान” जैसे नारे देकर गरीब, दलित, पिछड़े एवं शोषितों को आगे आकर समाज, राजनीति में अपना स्थान बनाने के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया।

वहीं विधायक अख्तरूल ईशलाम शाहीन, विधायक रणविजय साहू, महिला नेत्री बंदना सिंह, फतेहपुर के पूर्व मुखिया विष्णुदेव प्रसाद सिंह, राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश्वर महतो, भाकपा माले के सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, डा० बी० राम, नवीन कुमार, सुजीत कुमार समेत कई अन्य वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया। राजद नेता संजय नायक ने सभा का संचालन किया। जबकी सभा की अध्यक्षता राजद नेता अरमान सदरी ने किया।

Related posts

Leave a Comment