*पहले सरकारी एवं निजी क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मी को दिया जाएगा टीका, टॉल फ्री नं० जारी। हर खबर पर पैनी नजर।*

वन्दना झा

दरभंगा:- कोविड-19 के प्रथम चरण के टीकाकरण के लिए डाटा अपलोड किया जा रहा है। प्रथम चरण में निजी क्लीनिक एवं सरकारी अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाना है। यदि किसी कर्मी का नाम छूट गया है या किसी स्वास्थ्यकर्मी को अपना नाम जुड़वाना है, तो 29 दिसम्बर तक अपना नाम जुड़वा लें। इसके लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिसमें टोल फ्री नंबर एवं हंटिंग लाइन की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है, जो निम्नलिखित हैं

टोल फ्री नंबर:- 1800 345 6610,
हंटिंग लाइन नम्बर:-
०१. 06272 – 254010, ०२. 06272 – 254011, ०३. 06272 – 254013, ०४. 06272 – 254014, ०५. 06272 – 254015, ०६. 06272 – 254016, ०७. 06272 – 254017, ०८. 06272 – 254018, ०९. 06272 – 254019, १०. 06272 – 254022.

*15, 624 स्वास्थ्य कर्मी का डाटा हुआ अपलोड:-*
स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में कोविड-19 टीकाकरण की अग्रिम तैयारी हेतु जिलाधिकारी-सह-अध्यक्ष कोविड-19 टीकाकरण जिला टास्क फोर्स डॉ० त्यागराजन एस०एम० की अध्यक्षता में अम्बेदकर सभागार में जिला टास्क फोर्स की द्वितीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ० अमरेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण को लेकर पोर्टल पर 15,624 स्वास्थ्य कर्मियों का डाटा अपलोड किया जा चुका है। जिनमें 12,734 सरकारी क्षेत्र के एवं 2890 निजी क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मी हैं। उन्होंने कहा प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा। जिनमें आशा, ए०एन०एम०, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका, स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी कर्मी (आउटसोर्सिंग से जुड़े व्यक्ति भी शामिल हैं), इसके अतिरिक्त जितने भी निजी क्लीनिक, ग्रामीण चिकित्सक हैं , उनका भी टीकाकरण किया जाएगा।
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्षेत्रीय टीका भंडारण केंद्र है-


जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, दरभंगा ने बताया कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (राज कैंपस) में क्षेत्रीय टीका भंडारण केंद्र है। जिनमें एक बड़ा डब्लू.आई.सी है, जिसकी टीका भंडारण क्षमता 46 लाख डोज तथा दूसरी छोटी डब्लू.आई.सी की क्षमता 38 लाख डोज रखने की है। इसके अतिरिक्त जिले में 37 आई.एल.आर (आइस लाइन रेफ्रिजरेटर) हैं जिसमें प्रत्येक की टीका भंडारण क्षमता 25 हजार डोज है। इसमें कई जगह छोटा आई. एल.आर. भी है, जिसकी क्षमता 12 से 16 हजार डोज है, जो सभी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल अस्पताल में उपलब्ध हैं।

*ज़िला में 86 करोड़ डोज़ टीका भंडारण की क्षमता:-*
डीआईओ ने कहा जिले में 80 लाख 20 हजार डोज टीका भंडारण की क्षमता उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त 7 आई एल आर एवं 19 डिफ्रीजर प्राप्त होने वाला है।  बताया टीकाकरण के सफल कार्यान्वयन को लेकर सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है, ताकि विभाग में निर्देश के बाद सफलता से प्रथम फेजज में स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका दिया जा सके।

*टीकाकरण को ले दें प्रशिक्षण प्रक्षिक्षण:-*
जिलाधिकारी ने कहा कि जो पोटेनशियल वेक्सीनेटर चिन्ह्ति किये गए हैं है, उनको प्रशिक्षण दिलवाया जाये। इसके लिए मास्टर ट्रेनर का ग्रुप विकसित कर लें तथा उन्हें कौन-कौन से किट्स रखने हैं यह भी बता दिया जाए। प्रखण्ड स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रवार प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जाए। बैठक में डी.एम.सी.एच. के प्राचार्य, सिविल सर्जन, दरभंगा, उप निदेशक, जन सम्पर्क सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment