*विभिन्न मांगों के समर्थन में माले का धरना-प्रदर्शन जारी। हर खबर पर पैनी नजर।*

वन्दना झा

समस्तीपुर:- जिले के ताजपुर प्रखंड क्षेत्र में धरना पर बैठे माले कार्यकर्ता एवं  बीडीओ- सीओ- जेई, मुखिया आदि के बीच धरना के दूसरे दिन बीते बृहस्पतिवार को मुद्दे पर वार्ता हुई, लेकिन वार्ता विफल रहा। जानकारी देते हुए सचिव सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि आंदोलन जारी रहेगा। बताते चलेंकि ताजपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में फर्जीवाड़ा एवं लूट खसोट के विरोध में माले कार्यकर्ताओं ने बीते तीन दिनों से धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं।

जिसमे पांडेय पोखर फर्जीवाड़ा मामले पर एफआईआर दर्ज करने, जन्म, मृत्यु, दाखिल- खारिज, एलपीसी में नजराना लेने पर रोक लगाने, नल-जल योजना में व्याप्त अनियमितता पर रोक लगाकर तमाम घरों में जलापूर्ति करने, 24 घंटे बिजली आपूर्ति की व्यवस्था करने, सरकारी जमीन को कर्जामुक्त कराकर भूमिहीन को वास की जमीन एवं पर्चा देने समेत अन्य मांगे सामिल है।

Related posts

Leave a Comment