*श्रमिक एवं बाल अधिकार संसाधन केन्द्र का उद्धाटन प़चायत भवन पर किया गया। हर खबर पर पैनी नजर।*

Dk
Desk

समस्तीपुर:- जिले के एक्शन एड के तत्वावधान में उपप्रमुख राजेश कुमार की अध्यक्षता में श्रमिक एवं बाल अधिकार संसाधन केन्द्र का उद्धाटन जितवारपुर चौथ के प़चायत भवन में किया गया। वहीं जितवारपुर चौथ पंचायत की बाल संरक्षण समिति का गठन एवं बैठक किया गया। जिसमे एक्शन एड के राज्य प्रबंधक  डॉ० शरद कुमारी ने संसाधन केन्द्र के बच्चों व असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए होने वाले कार्य और बाल श्रम, बाल तस्करी, बाल विवाह पर विस्तार से चर्चा किया। राज्य से लेकर जिले में बच्चों की स्थिति पर विस्तृत रुप में प्रकाश डाला। वहीं  जितवारपुर चौथ के मुखिया चंदन कुमार ने विवाह, बाल मजदूरी के कारण, उससे होने वाले दुष्प्रभावों कानूनो और प्रवासी मजदूरों की योजनाओं पर विस्तृत रुप से चर्चा की। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता व निदेशक बिहार राज्य सहकारी बैंक विजय वात्स्यायन ने अपने संबोधन में सामाजिक कुरीतियों को मिटाने में राजनीतिक इच्छा शक्ति के साथ संवेदनशील प्रशासनिक व्यवस्था तथा सामाजिक संगठनों के सामूहिक प्रयासों की जरुरत पर बल दिया,  ताकि बच्चों के अधिकारों को सुरक्षित रखते हुए बाल विवाह व बाल श्रम जैसी कुरीतियों को जड़ से समाप्त किया जा सके। सामाजिक कार्यकर्ता व कार्ड के अध्यक्ष पारसनाथ सिंह ने  प्रखंड स्तर पर बाल संरक्षण समिति को एक्टिव करने और पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति के गठन और इसकी भूमिकाओं के संबंध में विशेष जानकारी दिया। पंचायत बाल संरक्षण समिति को संबोधित करते हुए पंचायत समिति सदस्य अनामिका शर्मा ने जितवारपुर चौथ में उपस्थित सदस्यों से अपील की है की जितवारपुर चौथ पंचायत को बालश्रम व बाल विवाह मुक्त पंचायत बनाने में आप सभी की महती भूमिका रहेगी। सभी सदस्यों ने इस संबंध में संकल्प लिया की वे अपने पंचायत को बालश्रम व‌ बाल विवाह मुक्त बनायेंगे। इस बैठक को प्रमुख प्रतिनिधि कृष्णबालक, सरपंच विष्णी राय,सामाजिक कार्यकर्ता उपेन्द्र राय तथा शिक्षक हैदर अली इमाम ने संबोधित किया। वहीं
बैठक मे विषय प्रवेश एक्शन एड की प्रखंड समन्वयक सुषमा सि़ह ने की, वहीं धन्यवाद ज्ञापन माधव कुमार ने किया। बैठक में महिला पर्यवेक्षिका सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, विकास मित्र, वार्ड सदस्य, शिक्षकगण तथा बुद्धिजीवि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment