*लोक अदालत का आयोजन सम्पन्न हुआ। हर खबर पर पैनी नजर, हर छोटी बड़ी खबरों के लिए:- 8709017809, व्हाट्सएप न०:- 9470616262, 9431406262 पर संपर्क करें।*

                                                  ब्यूरो राजेश कुमार वर्मा,

समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित विधिक सेवा सदन में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार चन्द्रशेखर झा, जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, प्रधान न्यायाधीश पीके दीक्षित, एडीजे (प्रथम) सुजीत कुमार श्रीवास्तव, एडीजे (तृतीय) प्रणव झा, पुलिस अधीक्षक विकाश वर्मन, सीजेएम देशमुख, सदर अनुमंडलाधिकारी अशोक कुमार मण्डल आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वहीँ कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक प्राधिकार के सचिव राजीव रंजन सहाय ने किया।

इस अवसर पर जिला जज चन्द्रशेखर झा ने कहा की राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निःशुल्क एवं त्वरित न्याय उपलब्ध होता है। वादो-विवादों एवं न्यायालयों की भागदौड़ से छुटकारा मिलता है। वहीँ लोक अदालत के आयोजन के लिए 11 पीठों का गठन किया गया। जिसके माध्यम से विवादों का निपटारा दोनों पक्षकारों के आपसी सहमति से किया गया। इस कार्यक्रम के मौके पर न्यायाधीश रविशंकर, रंजीत कुमार, विद्यावशिष्ठ एवं न्यायालयकर्मी रामबली कुमार पाठक, प्रभात रंजन, दीनानाथ, विद्यानंद इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment