Dk
Desk
समस्तीपुर:- प्रोफ़ेसर रामेश्वर राय के निधन पर अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (AITUC) जिला कमेटी समस्तीपुर की ओर से कामरेड रामविलास शर्मा की अध्यक्षता में भाकपा कार्यालय दलसिंहसराय में शोक सभा की गई। जिसमें वक्ताओं ने यह राज्य नेता जनशक्ति प्रेस के संपादक प्रेस रिपोर्टर समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के प्रोफेसर कॉमरेड रामेश्वर राय के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कॉमरेड रामेश्वर राय भाकपा जिला परिषद जिला कार्यकारिणी सदस्य के साथ एटक के राज्य परिषद मेंबर थे। वह काफी मेहनती, जुझारू, कर्मठ नेता थे। वह हमेशा मजदूर एवं किसान के लिए संघर्ष किया करते थे। वह समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के प्रोफेसर रहते हुए जनशक्ति प्रेस में संपादक का काम करते थे। उनका काम करने का तरीका काफी अच्छा था वह हम सबों के गार्जियन के समान दिशा ज्ञान दिया करते थे। अचानक दिनांक 8 दिसंबर 2020 को उनके निधन से एटक का परिवार एवं भाकपा जिला परिषद एवं मजदूर किसान को काफी क्षति पहुंची है। जिसकी पूर्ति निकट भविष्य में होना संभव नहीं है। शोक सभा को भाकपा अंचल सचिव कामरेड विनोद कुमार समीर, शंभू चौधरी, महेश्वर राम, पवन कुमार आजाद, कारो देवी, उस्मान अंसारी, अशोक रजक, राम भजन पासवान, राम आशीष सिंह आदि ने बैठक को संबोधित किया।