हारेगा कोरोना, जीतेगी मानवता:- जिलापार्षद।
Dk
Desk
समस्तीपुर:- जिले के खानपुर में कोरोना से वचाव हेतु सरकार के निर्देशानुसार वैक्सीन लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसको लेकर प्रखण्ड कार्यालय स्थित सभागार में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखण्ड कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों की आवश्यक बैठक आहूत की गई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गौरी कुमारी ने की जबकि संचालन डॉ० राणा नितेश कुमार सिंह ने किया। इस बैठक में उपस्थित पदाधिकारी, कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि वैज्ञानिकों के अथक प्रयास से कोरोना का वैक्सीन बनकर तैयार हो गया है, जल्द ही सभी को दिया जाएगा। इसको लेकर आज बीएलटीएफ की बैठक की गई है। सभी लोग को आसानी से टीका लग जाए जिसकी तैयारी की जा रही है। वहीं बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलापार्षद सह सदस्य लोक स्वास्थ्य कल्याण विभाग एवं ग्रामीण स्वच्छता समिति स्वर्णिमा सिंह ने कहा कि सरकार आमलोगों के स्वास्थ्य के प्रति सजग है।इसी का परिणाम है कि इतनी जल्दी कोरोना का टीका उपलब्ध किया जा रहा है। इसके साथ ही समय से सभी लोगों को टिका दे दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि कोरोना हारेगा और मानवता जीतेगा। उन्होंने इस अभियान में लगे सभी लोगो को धन्यवाद ज्ञापन किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि बी एल टी एफ की बैठक के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को टिका लेने के प्रति जागरूक किया जा रहा है, साथ ही साथ पंचायत स्तर पर सुलभता से आमजनों को टीका लग जाय, इसके लिए आवश्यक तैयारी की जा रही है। इस कार्यक्रम के मौके पर डॉ० प्रवेन्द्र कुमार, मुखिया अमल भारती, महिला पर्यवेक्षक स्वेता कुमारी, मधु कुमारी, स्वास्थ्य प्रवन्धक मो० अमानुल्लाह, डॉ० लाल बाबू, शिवनारायण राय, पैक्स अध्यक्ष देवचन्द्र महतो आदि उपस्थित थे।