क्षेत्र में चल रहे विकास कार्य की समीक्षा बैठक हुई।
Dk
Desk
समस्तीपुर:- जिले के मोहीउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र में अधूरे पड़े एवं किए गए विकासात्मक कार्यों की समीक्षात्मक बैठक स्थानीय विधायक राजेश कुमार सिंह के आवासीय परिसर में कार्यपालक अभियंताओं की टीम द्वारा किया गया। जिसमें विभिन्न योजनाओं को शीघ्र पूरा करने एवं आधी अधूरी योजनाओं को सम्मिलित करने का निर्देश विधायक राजेश कुमार सिंह ने दिया है। इस मौके पर अभियंताओं की टीम ने शीघ्र दिसंबर से पहले कार्य पूरा करने की बात कही। वहीं विधायक श्री सिंह ने सख्त लहजे में कहा यह जो कंस्ट्रक्शन कंपनी काम करने में पिछड़ रहे हैं उनके खिलाफ रिपोर्ट करें। क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में अधूरे कार्य पूरे होने के सपने लोगों की पूरी हो जाएंगें।