धर्मेंद्र कुमार
समस्तीपुर:- जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के ढेपुरा गाँव में बुधवार को एक तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से एक तीन वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं घटना में एक महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसे परिजन एवं आसपास के ग्रामीणों ने चिकित्सा हेतु अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। वहीं घटना की नजाकत को देखते हुए बोलेरो चालक बोलेरो छोड़कर फरार हो गया। जिसे पुलिस ने जप्त कर थाने ले आई। वहीँ थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र के प्रयास से मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20000 हजार रुपया तत्काल मुहैया कराया गया। मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के ढेपुरा वार्ड नंबर तेरह निवासी दीपक पासवान का पुत्र अंकित कुमार एवं पुत्री शिवानी कुमारी घर के सामने दोनो भाई-बहन खेल रहे थे। इसी क्रम में रसीदपुर गाँव की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो ने दोनों भाई-बहन सहित पड़ोसी सुंदरी देवी को भी जोरदार ठोकर मार दिया। जिसमें अंकित कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं घटना को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना था।