![](http://indiapublicnews.com/wp-content/uploads/2020/05/IMG_20200108_222823-1-840x834-1.jpg)
वंदना झा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के लोजपा नगर कार्यालय रामबाबू चौक स्थित सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लोजपा जिला मिडिया प्रभारी सह समस्तीपुर नगर अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा के अध्यक्षता मे आपात बैठक का किया गया। वहीँ मुफस्सिल थाना कांड संख्या 223/2020 दिनांक 26/05/2020 नामजद अभियुक्त राजद जिला प्रवक्ता सह गुरुकुल सिनियर सेकन्डरी स्कूल दादपुर समस्तीपुर के चैयरमैन सौरभ चौधरी की गिरफ्तारी की मांग की है। इस बैठक मे जिला मिडिया प्रभारी उमाशंकर मिश्रा ने राजद नेता सौरभ चौधरी के कृत समस्तीपुर कि जनता जान गइ कि वे दोहरे मापदंड बाले नेता है। नेतागिरी के आर मे आपना व्यवसाय चला रहे है। राजद के आर मे सस्ती लोकप्रियता के लिए हर समय तथ्य विहीन बयान देते रहते है।वहीँ कोरोना वायरस के महामारी से समस्तीपुर सहित सम्पूर्ण विश्व आहत है। बिहार सरकार द्वारा महामारी से बचाव हेतु जनसरोकार से जुड़ी हुई पहल लगातार जारी है। बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार के मदद से इस त्रासदी से उबरने की पुरजोर कोशिश की जा रही है। बिहार सरकार के पदाधिकारी गण, बिहार के राजनैतिक गण, सामाजिक कार्यकर्ता गण व गरीब एवं ज़रूरतमंदों के मदद में लगे हुए हैं।
![](http://indiapublicnews.com/wp-content/uploads/2020/05/IMG_20200418_001145-840x472-1.jpg)
ऐसे त्रासदी एवं विपदा के समय में भी राजद प्रवक्ता सौरभ चौधरी संवेदनहीन एवं लापरवाह बने हुए हैं। सौरभ चौधरी द्वारा सरकारी निर्देशों एवं नियमों की लगातार अवहेलना की जा रही है जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है। समस्तीपुर प्रशासन के द्वारा कई निजी संस्थानों को आईसोलेशन केंद्र के रूप में प्रयोग किया जा रहा है। गुरूकुल सीनियर सेकेंडरी स्कूल को भी प्रशासन के द्वारा आईसोलेशन केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया था।ब लेकिन शिक्षा माफिया व राजद जिला प्रवक्ता सौरभ चौधरी ने अपने प्रतिष्ठान को दबंगई के बल पर आईसोलेशन केंद्र के रूप में इस्तेमाल नहीं करने दिया। इससे राजद प्रवक्ता की असली चेहरा उजागर हुआ है। राजनिती के आड़ में अपना व्यवसाय अनैतिक रूप से चलाने की मंशा जाहिर हो रही है जो कि कहीं से भी जनहित में न्यायसंगत लोकतंत्र के लिए खतरा है। ऐसे समाज विरोधी नेताओं पर निश्चय कार्रवाई होनी चाहिए। बैठक में युवा लोजपा प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज ठाकुर, लोजपा समस्तीपुर प्रखण्ड अध्यक्ष नीरज भारद्वाज, रिता पासवान, वंटी जयसवाल, सौरव आंनद, मनोज कुमार, जिवछ पासवान, मो० फिरोज, राजा पासवान, राजिव दास सहित इत्यादि लोग सोशल डिस्टेंस में उपस्थित थे। इस आशय की जानकारी उमाशंकर मिश्रा
जिला मिडिया प्रभारी सह समस्तीपुर नगर अध्यक्ष के द्वारा प्रेस को मिला।