*साइंस कॉलेज के छात्र वैभव ने लॉक डाउन में फेसबुक का सदुपयोग किया। हर खबर पर पैनी नजर।*

अनूप नारायण सिंह

पटना:- साइंस कॉलेज के छात्र वैभव ने लॉक डाउन में फेसबुक का सदुपयोग करते हुए Patna Science College PU:- Pride of Bihar नाम से एक पेज बनाया है। विश्वविद्यालय प्रशासन , महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा लगातार ई कंटेंट उपलब्ध कराए जा रहे हैं लेकिन शिक्षकों और छात्रों के बीच पारस्परिक संवाद स्थापित नहीं हो पाती थी। 15 दिनों पूर्व शुरुआत हुई इस प्लेटफॉर्म से एक हजार से ज्यादा बच्चे जुड़ चुके हैं , पटना विश्वविद्यालय के अलावा और भी संस्थान के बच्चे को भी लाभ इसके तहत मिल रहा है। जूलॉजी विभाग के प्राध्यापक , पूर्व एसडीओ डॉ अखिलेश कुमार बच्चो को सिविल सेवा से जुड़ी परीक्षाओं को लेकर लगातार गाइड कर रहे हैं ।

जियोलॉजी के हेड डॉ अतुल आदित्य पांडेय सर ने जियोलॉजी विषय में कैरियर को लेकर नए नामांकन लेने वाले बच्चो को गाइड किया , और जियोलजी को सिविल सेवा में विषय चुनने को लेकर भी मार्गदर्शन किया । इसके आलावा फिजिक्स से डॉ अखिलेश गुप्ता , डॉ अशोक झा , टिंकू कुमार, बायोकेमिस्ट्री से व्यॉमेष विभव , केमिस्ट्री से पी के सिद्धांत, गणित से रवि कुमार बच्चों से परिचर्चा कर रहे हैं । साइंस कॉलेज के छात्र वैभव , पुष्कर, दिव्या , रोहित , सत्य प्रकाश, जयशंकर सभी मिलकर लगातार इस कार्यक्रम को सफल बना रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment