*जिला राजद नेता ने रमजान के महीने में अलविदा जुमा व ईद की नमाज मस्जिद में पढ़ने की सशर्त मंजूरी देने की मांग सरकार से की। हर खबर पर पैनी नजर।*

रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र के महेशपट्टी पंचायत निवासी व जिला राजद नेता परवेज आलम ने रमजान के महीने में अलविदा जुमा व ईद की नमाज मस्जिद में पढ़ने की सशर्त मंजूरी देने की मांग सरकार से किया है।

उन्होंने कहा कि पवित्र रमजान का महीना आखिरी दौर में है। रमजान के बाद ईद-उल-फितर की नमाज पढ़ी जाती है। हर मुस्लमान के लिए नमाज महत्वपूर्ण है। इस वर्ष ईद की नमाज 29 का चांद नजर आने पर 24 मई को और चांद नहीं दिखा तो 25 मई को पढ़ी जाएगी। अलविदा की नमाज 22 मई को पढ़ी जाएगी। ईद व अलविदा की यह दोनों नमाज मस्जिद में ही पढ़ी जाती है।

आग्रह किया कि सरकार मस्जिद में नमाज पढ़ने की अनुमति दें। सभी नमाजी अनिवार्य रूप से मास्क लगाएंगे। शारीरिक दूरी का पालन करेंगे। इसके साथ ही राज्य सरकार के निर्देश का शतप्रतिशत अनुपालन किया जाएगा। इस आशय की जानकारी राकेश कुमार ठाकुर के द्वारा प्रेस को मिला।

Related posts

Leave a Comment