रमेश शंकर झा
पटना:- कोरोना वायरस की महामारी से उत्पन्न समस्या को देखते हुये मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में स्वेच्छापूर्वक दान दिया है।
वहीँ आज मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार ने एकत्रित राशी कुल 1 लाख 75 हजार 398 रूपये मुख्यमंत्री राहत कोष के खाते में जमा कराकर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार को उसकी प्रति समर्पित किया।
इस अवसर पर उप सचिव, मुख्यमंत्री सचिवालय मनोज कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी इन्द्रवीर कुमार एवं विशेष कार्य पदाधिकारी ओमकेश्वर उपस्थित थे।