*डीजीपी बिहार और डीएम समस्तीपुर के नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट बना कर लोगों को गुमराह करने वाला युवक गिरफ्तार। हर खबर पर पैनी नजर।*

रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र के पतैली पूर्वी पंचायत के वार्ड नं० 7 से एक युवक को उजियारपुर पुलिस ने सरकारी अधिकारियों के नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट बना कर चलने के मामले में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक डीजीपी बिहार और डीएम समस्तीपुर के नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट बना कर लोगों को गुमराह कर रहा था।

बताया जाता है कि डीएम समस्तीपुर के ट्विटर अकाउंट पर एक समस्या अपने फर्जी डीएम समस्तीपुर के ट्विटर अकाउंट से
भेजा था। जिसके बाद जिला प्रशासन की आईटी टीम ने हरकत में आई और मामले को ट्रेक कर उक्त युवक की पहचान किया। वहीँ गिरफ्तार
युवक की पहचान उपेन्द्र महतो के पुत्र संजय कुमार पतैली गांव निवासी के रूप हुई है।

दलसिंहसराय अनुमंडल के डीएसपी कुन्दन कुमार ने बताया कि जिला टेक्नीकल सेल के द्वारा से सूचना प्राप्त हुई। उजियारपुर थाना क्षेत्र के पतैली गांव के एक व्यक्ति के द्वारा फर्जी अकाउंट हेन्डल किया जा रहा है। उसके बाद टेक्नीकल टीम के साथ उपलब्ध फोटोग्राफ के आधार पर पतैली गांव में छानबीन कर युवक को गिरफ्तार किया गया।

Related posts

Leave a Comment