वंदना झा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- राजद के जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि असंवेदनशील नीतीश सरकार की प्रशासनिक विफलता के कारण लगभग 25 लाख अप्रवासी बिहारवासी दूसरे प्रदेशो में फसें हुए है। बिहार सरकार की मजदूरों के प्रति अमानवीय नीतियों, गरीबो के राशन कार्ड एवं राशन वितरण में हो रही धांधलियों के विरोध में दिनांक- 01/05/20 को मजदूर दिवस के अवसर पर राजव्यापी कार्यक्रम के तहत समस्तीपुर जिले के राजद कार्यकर्ता अपने-अपने घरों में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सुबह 10 बजे से 12 बजे तक उपवास कर अनशन पर बैठेंगे व धरना देंगे। इस आशय की जानकारी राकेश कुमार ठाकुर के द्वारा प्रेस को मिला।