वंदना झा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर समस्तीपुर प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष व जितवारपुर चौथ पंचायत के सरपंच विष्णु राय ने जितवारपुर चौक पर कोरोना महामारी से बचाव हेतु राहगीरों को हैंड वाश से हाथ साफ कराया एवं साबुन व मास्क भी वितरित किया।
मास्क व साबुन वितरित करते वक्त सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखा गया, साथ ही घर पर रहने की सलाह दिया गया। उन्होंने कहा कि ज्यादा जानकारी प्राप्त करने हेतु हेल्प लाइन नंबर 104 का प्रयोग करे। सरपंच विष्णु राय ने कहा कि संकट की इस घड़ी में समस्तीपुर सरपंच संघ बेहद मजूबती, तत्परता व निष्ठापूर्वक समस्तीपुर प्रखंड के लोगो के साथ है।
उन्होंने लोगो से आग्रह किया कि हाथो को सही से धोए, साबुन तथा मास्क का प्रयोग करे, घरों में रहे व स्वास्थ्य सम्बन्धी नियमों का पालन करे। मौके पर स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर, सरपंच महेश राय, विधा भूषण यादव,
शिक्षाविद प्रोफ़ेसर दिनेश कुमार राय, समाजसेवी प्रमोद कुमार पप्पू, अवकाश प्राप्त लोको पायलट मौजे लाल सिंह, माकपा नेता राम लौलीन राय, समाजसेवी मनोज कुमार राय, रंजीत कुमार रम्भू , रेलवे ट्रेड यूनियन (ECRKU) नेता एस.के.निराला, वीरेन्द्र राय, रमेश कुमार, विजय राय, जयलाल राय, रामफल राय, अर्जुन राय आदि मौजूद थे।