*बारिश में डूबा थाना परिसर। हर खबर पर पैनी नजर।*

रौशन कुमार चौधरी

समस्तीपुर:- बारिश में डूबा मुसरीघरारी थाना परिसर। जिले में बीती रात झमाझम बारिश हुई तो ग्रामीणों के साथ-साथ पुलिस वालों की भी शामत आ गई।

बारिश के बाद थाना परिसर तालाब में तब्दील हो गया। वहीँ सिपाहियों की बैरकों सहित दफ्तरों में भी पानी घुस गया। जिसे निकालने में होमगार्डों और चौकीदारों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। थाना परिसर क्षेत्र में कई नाले होने की वजह से यह समस्या उत्पन्न हुई।

गुरुवार रात हुई तेज बारिश से थाना परिसर में पानी भरने से पुलिसकर्मियों को को बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ा।वहीं दफ्तर में भी पानी घुसने से मुंशी से लेकर कर्मी तक को दिक्कतो का सामना करना पड़ता है।थाने के सिपाही ने बताया कि नालों की सफाई नहीं कराई गई थी।

परिसर के सभी मुख्य नाले और नालियां कीचड़ से लबालब भरे हैं। जिस कारण बारिश में नाले उफना जाते हैं और इनका पानी घरों में घुसने लगता है। वहीं थाना परिसर में भरे पानी को निकालने में पुलिसकर्मियों, होमगार्डों और चौकीदारों को काफी दिक्कत हुई।

Related posts

Leave a Comment