*साइकिल से 4 दिन पहले चले बनारस से मधेपुरा के 10 मजदूर, समस्तीपुर से गुजरते समय पुलिस ने सभी को भेजा जांच के लिए। हर खबर पर पैनी नजर।*

अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर:- लॉकडाउन के दौरान जिला के हर क्षेत्रो में पुलिस की कड़ी चौकसी के बाद भी जिला मुख्यालय के समाहरणालय के पास से 10 मजदूर 4 दिन पहले बनारस से चले मधेपुरा के लिए, लेकिन समाहरणालय के मुख्य द्वार पर खड़े सुरक्षा कर्मी ने रोका और मीडिया को बुलाकर इस बात की जानकारी दी।

उसके बाद मीडिया ने थाना को सूचना दिया,जब सभी मजदूरों से बात की गई। आखिर कब और किस हालत में बनारस से चले तो मजबूर मजदूरों ने बताया प्लास्टर के काम वहां करते थे लेकिन महीनों से काम नही मिल रहा है और खाने खाने के मोहताज हो गए।

तब मजबुरी में लॉक डाउन के दौरान अपने किराए के मकान से चले और 4 दिन में समस्तीपुर पहुचे। खाने के सम्बंध में जब पूछा गया

तो बताया रास्ते मे मुड़ी और कुछ हल्का मिल गया तो थोड़ा सा ही खा कर किसी तरह चल रहे है।थाना से आये पुलिस ने सभी को जाँच के लिए सदर अस्तपताल ले गए।

Related posts

Leave a Comment