वंदना झा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- बिहार सरकार द्वारा राज्य के पैक्सों/व्यापार मंडलो के जन वितरण प्रणाली के लाइसेंस को तीन महीने के लिए निलंबित करने के निर्णय पर समस्तीपुर केंन्द्रीय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष-सह-राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने कड़ा एतराज जताया है।
वहीँ उन्होंने कहा कि बिहार में कुल 8463 पैक्स हैं तथा 4000 पैक्सों के पास पीडीएस लाइसेंस है। पैक्सों द्वारा पीडीएस का संचालन बेहद कुशलता, निष्ठापूर्वक, ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पैक्सो से पीडीएस को 03 महीने तक निलंबित करने का निर्णय बेहद दुर्भाग्यपूर्ण व निराशाजनक पहलू है। यह पैक्सों को मिटाने की एक साजिश है।
यह आने वाले कल के लिए शुभ संकेत नहीं है।सरकार के इस निर्णय को हम कतई भी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
उन्होंने सरकार से अपने इस निर्णय पर पुनर्विचार करने तथा उक्त आदेश के पत्रांक -1658, दिनांक -19/04/20 को वापस लेने की मांग की। इस आशय की जानकारी राजद के राकेश कुमार ठाकुर के द्वारा प्रेस को मिला।