*अखंड भारत को कोरोना मुक्त भारत बनाएं:- कुंदन कुमार राय। हर खबर पर पैनी नजर।*

वंदना झा

समस्तीपुर:- जिले के लाल कुंदन कुमार राय ने प्रधानमंत्री के आह्वान के सपोर्ट मे आठवीं मिथिला पेंटिंग बनाई। तीन मई तक लाॅकडाउन में सात सूत्र से कोरोना के चेन का नाश प्रधानमंत्री ने लाॅकडाउन को जनता को कोरोना से बचाने व कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए तीन मई तक बढ़ा दिया है।
साथ ही साथ उनहोंने सात सूत्र भी दिये।१.बुजुर्गों का ख्याल रखें।
२.सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करें व घर में बने मास्क पहने।३.आयुष विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।४.आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें।५.गरीब परिवारों की देखरेख करें।6.अपने कर्मचारियों के प्रति सहानुभूति रखें।७.कोरोना सेनानियों का सम्मान करें।प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि मैं जानता हूं आप लोगों को परेशानियां हुई हैं आने जाने में ,खाने-पीने में दिक्कत हुई हैं और फिर भी सारे देशवासियों ने अपने कर्तव्य का पालन किया है ,जो व्यवहार प्रेरणादायक है।वक्त रहते ही लॉकडाउन का फैसला किया गया और आप सभी देशवासियों की सुरक्षा हेतु इसे तीन मई तक बढ़ाया जा रहा है इस बीच सभी राज्यों का मूल्यांकन होगा और हॉटस्पॉट पर सतर्कता भी बढ़ाई जाएगी।ताकि हमारा भारत कोरोना मुक्त हो सकें।

इसके पहले “नारी शक्ति”, “विश्वास के प्रकाश से कोरोना का नाश”,”पाँच अप्रैल को अखंडता का परिचय”,”धैर्य से होगा कोरोना मुक्त भारत”, “अखंड भारत”,”21 दिन का लाॅकडाउन”, व “कोरोना के लक्षण” पर बनी तस्वीर सम्पूर्ण भारत को जागृत करने में सफल हुई।प्रधानमंत्री का सफल प्रयास है भीड़ भाड़ और कोरोना के सम्पर्क से भारत वासियों को दूर रखने का।इस कठिन समय में आइये एक तपस्या का हिस्सा बने क्योंकि अपने परिवार को,समाज को,देश को,विश्व को बचाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी हमारी है।हर कोई लगा है अपने अपने स्तर पर राष्ट्र हित में।आइये हमारे अखंड भारत को कोरोना मुक्त भारत बनाएं।

Related posts

Leave a Comment