*मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यवासियों को बैसाखी की ढेर सारी शुभकामनाएं दी। हर खबर पर पैनी नजर।*

वन्दना झा

पटना:- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य वासियों एवं देशवासियों को बैसाखी की ढेर सारी शुभकामनाएं दी। वहीँ मुख्यमंत्री ने कहा कि बैसाखी का पर्व किसानों के जीवन में उमंग और उल्लास का संदेश देता है।

फसल तैयार होने पर खुशी व्यक्त करने वाला यह पर्व देश के विभिन्न भागों में विविध लोक पर्वों के रूप में मनाया जाता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस पर्व पर हमें समाज में समरसता तथा पारस्परिक सौहार्द्र बढ़ाने और समर्पण की भावना से सेवा का संकल्प लेना चाहिए।

वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना नितान्त आवश्यक है। इसका सबसे अच्छा उपाय सोशल डिस्टेेंसिंग है। आप सब लोग घर के अंदर रहें, आपके सहयोग से ही इस महामारी से निपटने में सफलता मिलेगी।

Related posts

Leave a Comment