नवीन कुमार वर्मा।
समस्तीपुर:- जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के चकमेहसी थाना के एक गांव से एक नाबालिग लड़की के अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में अपहृत नाबालिग लड़की की मां ने थाने में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसमें नामापुर खेड़ी गांव के निवासी रंजीत सहनी और उसके पुत्र नीरज सहनी को आरोपित किया है। वहीं थानाध्यक्ष मो० खुशबुद्दीन ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है। पुलिस मामले की जांच में जुट है।