अनूप नारायण सिंह
पटना:- कहते हैं कि दिल में कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो तमाम बाधाओं के
बावजूद इंसान अपनी मंजिल को प्राप्त कर ही लेता है। इस कहावत को वास्तविकता के
धरातल पर अक्षर सः सत्य सिद्ध कर दिखाया है बॉलीवुड अभिनेत्री प्रिया श्री चौहान ने एक साधारण संपन्न परिवार से आने वाली प्रिया ने इस मिथक को भी तोड़ा है
कि छोटे शहरों की लड़कियां बिना किसी गॉडफादर के बॉलीवुड में आगे नहीं बढ़ सकती है। वहीँ प्रिया के पिता आर्मी में अधिकारी थे इस कारण से इनकी स्कूली शिक्षा
दीक्षा पूर्वोत्तर के राज्य नागालैंड में हुई। कॉलेज की पढ़ाई नोएडा मे हुई।यहीं से इन्होंने बीकॉम किया दिल्ली से मॉडलिंग की शुरुआत हुई और यात्रा मुंबई तक पहुंची प्रिया श्री चौहान को पहला ब्रेक कलर्स चैनल के चर्चित धारावाहिक
शास्त्री सिस्टर्स में मिला उनके अभिनय की सराहना हुई। उसके उसके बाद स्टार
प्लस के धारावाहिक इश्कबाज ने उनके करियर को एक नई उड़ान दी। क्राइम पेट्रोल धारावाहिक में भी इन्होंने अपने अभिनय प्रतिभा का हुनर दिखाएं। साउथ की सुपरहिट मूवी में भी बतौर अभिनेत्री ये नजर आई फिलहाल बॉलीवुड की एक बड़े बजट की कॉमेडी फिल्म में अभिनेत्री के तौर पर नजर आने वाली है।