वन्दना झा
समस्तीपुर:- जिले के वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र के हाँसा पंचायत के नागरबस्ती गांव में कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार, समस्तीपुर एवं नाबार्ड चैनल पार्टनर अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में लगभग 150 गरीब, किसान, मजदूर, बुढ़ा, बच्चा एवं महिलाओं के बीच मास्क व साबुन का वितरण किया गया।
वहीँ बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुजीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह सब जज रविशंकर ने जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क व साबुन वितरण करते हुए लोगों से लाॅकडाउन का पालन कर,
सभी को घर में रहने की अपील किया। उन्होंने कहा कि विशेष आवश्यकता पड़ने पर ही किसी भी राशन, किराना या दवा दुकान पर सामग्री क्रय करते समय समाजिक दूरी बनाकर रखें और मास्क का उपयोग अवश्य करें। उन्होंने बताया कि बार-बार साबुन से हाथ धोयें साथ ही जिला प्रशासन को भी सहयोग करें।
तभी हमलोग कोरोना जैसे महामारी से जंग जीत सकते हैं। उन्होंने स्वयंसेवी संस्था औसेफा के कार्यो की सराहना करते हुए अधिक मात्रा में संस्था को मास्क उपलब्ध कराया। वहीँ औसेफा के निदेशक देव कुमार ने डीएलएसए सचिव सह सब जज का स्वागत किया तथा धन्यवाद दिया।
इस कार्यक्रम के मौके पर नर-नारी नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष आचार्य सुमंत कुमार झा, डाॅ० हेम शोध संस्थान के उपसचिव आशुतोष कुमार मोनू, न्यायालय कर्मी विद्यानंद चौधरी, ललन कुमार, संस्था के सचिव ललित कुमार, एसएचजी के संतोष कुमार पंडित, विजय कुमार महतो, शंकर राय, सुरेंद्र ठाकुर, राज कुमार ठाकुर, अंजु देवी, गोपाल कुमार मिश्रा एवं ग्रामीण लोग सोशल डिस्टेंस में उपस्थित थे।