*तीन महीनें तक लाभार्थियों को मुफ्त मिलेगा अनाज, सुबह 7 से 4 बजे तक खुलेंगी राशन की दुकानें। हर खबर पर पैनी नजर।*

धीरज झा

पटना:- राज्य सरकार ने सभी जिलों में लाभार्थियों के बीच मुफ्त में वितरण के लिए तीन महीनें का अनाज भेज दिया है। इसके साथ ही जन वितरण प्रणाली की दुकानें के खुलने का समय भी बढ़ा दिया है और सभी लाभुकों के लिए शिप्ट तय कर दिया गया है।

अब जन वितरण प्रणाली की दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक खुली रहेंगी. 10 बजे से 2 बजे तक का समय सभी लाभार्थियों के लिए और 2 से 4 बजे शाम के बीच हर श्रेणि की महिलाएं दुकान पर जाकर अनाज ले सकेंगी. इस शिप्ट का पालन हर दुकानदार को करना होगा।

सरकार ने इसके प्रचार की भी व्यवस्था करने का निर्देश सभी डीएम को दिया है. निर्देश में कहा गया है कि गांव ने ढोल बजाकर लाभुकों को ये सूचना दी जाए कि 3 महीने का अनाज उन्हें मुफ्त में सरकार दे रही है. इससे लोग सजग हो जाएंगे और मुफ्त में इसका लाभ उठाएंगे।

Related posts

Leave a Comment