रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- महामारी कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सरकार के द्वारा घोषित लॉकडाउन से बुरी तरह प्रभावित शहर के चीनी मील, अलीनगर वार्ड संख्या:- ०१, बैतल चौक, चकनूर रोड, धोबी टोल, काजी टोल सहित अन्य गरीब एवं दिहाड़ी मजदूरों की बस्ती में भोजन तैयार कर टेम्पू से ले जाकर जरूरतमंद परिवारों के बीच वितरण किया गया।
इसका नेतृत्व खालीद अनवर, मो० सरफुद्दीन, मो० अमानुद्दीन, मो० तनवीर, मो० शमी, शबनम, सनोवर परवीन, मो० ईफ्तेखार, मो० आदिल, मो० अरशलन आदिल, सादिया जैनब सहित गणमान्य लोगों ने किया। इसका नेतृत्वकर्ता खालीद अनवर ने कहा कि सरकारी राहत मिलने में अभी समय लगेगा। इन क्षेत्रों में सैकड़ों वैसे परिवार हैं जो रोज कमाते और खाते हैं। इनके घर में भोजन के लिए कुछ भी नहीं है। यह परिवार अभी दूसरे पर आश्रित हैं। अगर इन्हें कोई खाना न दें तो इन्हें भूखे सोना पड़ता है। इसी उद्देश्य से भोजन तैयार करवाकर इनके बीच बांटा जा रहा है ताकि किसी को भूखा न सोना पड़े।
वहीँ सामाजिक सह राजनीतिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी व्हाट्सएप से प्रेस को देते हुए कहा कि इस क्षेत्र के बहुत परिवार को राशनकार्ड नहीं है। पाश मशीन आने के बाद कुछ लोगों को राशन मिलना बंद हो गया है। अंतोदय कार्डधारी को अधिकांश डीलर राशन नहीं देते हैं। वहीँ महिला सामाजिक कार्यकर्ता सनोवर परवीन ने कहा कि सरकार को तत्काल जन वितरण प्रणाली की दुकान से नि: शुल्क राशन के साथ दाल, तेल, चीनी आदि देना चाहिए एवं इसमें वृद्ध, विकलांग व विधवा समेत न्यूनतम आय वाले तमाम लोगों को शामिल करना चाहिए। इस कार्य को लेकर क्षेत्र में भोजन वितरण कार्यक्रम की तारीफ किया।