रमेश शंकर झा,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के वारिसनगर प्रखण्ड क्षेत्र के किशनपुर बैकुन्ठ गाँव में भाजपा युवा जिला कोषाघ्यक्ष अविनाश सिंह चन्देल के द्वारा अपने निजी कोष से
अंतरराष्ट्रीय महामारी कोरोना वायरस की संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरे गाँव के गली, महोल्ला, सभी घर दरवाजा, मंदीर, सार्वजनिक स्थान को दवा से स्नेटाईज किया जा रहा है।
इसके साथ ही सभी गरीब व्यक्ती को साबून, स्नेटाईजर, मास्क, हैडवॉस और कई जरूरत मंद समान वितरण किया और लोगो को जगरूकता किया गया।
वहीँ सरकार द्वारा 14 अप्रेल तक देश मे लागू लॉकडाउन का लोगो को जानकारी देते हुये शोशल डिस्टेंस बनाते हुए लोगो से मिलकर कोरोना वायरस से होने वाली क्षति की जानकारी दिया।
उन्होंने लोगो से सड़क पर वे वजह न घूमकर अपने- अपने घरों में रहने का अपील किया। इस महामारी बीमारी से बचाव के लिए स्वच्छता के साथ-साथ अन्य सभी उपायो का दिशा निर्देश की।
उन्होंने लोगों को जानकारी देते हुए अपना मोबाइल नम्बर लोगो को दिया। इस महामारी, कालाबाजारी या भुखमरी, लॉकडाउन के अंदर किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर त्वरित मोबाइल पर सूचित करने का अनुरोध किया।
इस मौके पर कुन्दन कुमार, ननकी, विध्याभुषण, रिंकु, पडिंत सहित इत्यादी लोग उपस्थित थे।