रंजीत कुमार
पटना:- बिहार सरकार का बड़ा फैसला जितने भी लोग विदेशों से बिहार आये सभी लोगों की होगी कोरोना वायरस की जांच। बिहार में जितने भी वैसे लोग है जो विदेश से आये हैं उन सबकी जांच करायी जाएगी। वहीँ कल से यह काम शुरू हो जाएगा। वहीँ मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि विदेश से जो भी लोग आए हैं उनकी जांच कराने का निर्णय लिया गया है।
जो लोग विदेश से आये हैं उन्हें तो चिन्हित कर ही लिया गया है और सभी को korwntaine में रखा गया है। वहीँ लॉकडाउन (Lokdown) के बाद जो लोग पैदल ही बिहार के लिए निकले हैं उनको गाड़ी से बिहार लाने के सवाल पर मुख्य सचिव ने कहा की जैसा केंद्र सरकार का आदेश होगा वैसा करेंगे। लेकिन बेहतर होगा कि सभी को वहीं पर रखा जाता सरकार के देखरेख में।