रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- जिले के युवा सामाजिक कार्यकर्ता त्रिपुरारी झा ने बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए राहत पैकेज की जो घोषणा किए हैं जिन लोगों को राशन कार्ड नहीं है उनको आधार कार्ड के आधार पर राहत सामग्री दिया जाय। बहुत ऐसे परिवार हैं जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनके लिए सरकार को वैकल्पिक व्यवस्था करना चाहिए ताकि लोग इसका समुचित लाभ ले सके।
वहीँ देश के चौथे स्तंभ माने जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया को भी सरकार की ओर से राहत सामग्री देना चाहिए। अपने जान जोखिम में डालकर प्रशासन के सहयोग में दिन रात एक कर रिपोर्टिंग करते हैं इन विकट परिस्थितियों में इनके लिए भी सैनिटाइजर व मास्क एवं राहत सामग्री दिया जाना चाहिए। वहीँ पंचम वित्त आयोग से ग्रामीणों को साबुन, मास्क एवं अन्य सामग्री के लिए राशि जारी किया जाए।