रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- कोरोना वायरस को लेकर खाद्य पदार्थो के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि व कालाबाजारी पर अपेक्षित पहल करने की मांग जिला राजद नेता व पैक्स अध्यक्ष नागमणि ने वारिसनगर प्रशासन से करते हुए कहा कि खाद्य पदार्थ, मास्क, हैंड सैनिटाइजर आदि सर्वसाधारण को सुलभता से सुनिश्चित कराएं जाने की जरुरत है l लॉकडाउन की स्थिति में आवश्यक खाद्य पदार्थों की कीमत में अनावश्यक बढ़ोतरी के मद्देनजर शिकायतें प्राप्त हो रही है। वहीँ दुकानदारों को यह निर्देश दिया जाय कि लॉकडाउन की स्थिति में खाद्य पदार्थों का थोक मूल्य अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर चिपकाए साथ ही प्रशासन को भी उपलब्ध कराएं ताकि आम लोगों को सही मूल्य पर आवश्यक खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था किया जाय कि गैस के लिए उपभोक्ता एजेंसी पर नहीं जाएंगे बल्कि उन्हें होम डिलीवरी देने के निर्देश दिए जाय। वहीँ मास्क एवं सेनिटाइजर की जमाखोरी या अधिक मूल्य पर बिक्री को भी दंडनीय अपराध बनाया जाय। ऐसा करने वालों के खिलाफ भी एफआईआर कराई जाए l