*कोरोना वायरस को लेकर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने जिला वासियों से की अपील। हर खबर पर पैनी नजर।*

रमेश शंकर झा

समस्तीपुर:- जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने जिला वासियों से की अपील। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार, जिला प्रशासन एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारी तथा कर्मीगण अपने अपने स्तर पर लगे हुए है। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी दिन रात सेवा में लगी हुई है। जिला प्रशासन के द्वारा की जा रही प्रयासों में आप लोगों की सहभागिता भी मिले तो हम सभी कोरोना से बेहतर ढंग से लड़ सकेंगे।

वहीँ जिला प्रशासन का आप सभी समस्तीपुर वासियों से इसी परिप्रेक्ष्य में अपील है कि आपके मुहल्ले, टोले, गांव अथवा कस्बे में वैसे किसी भी व्यक्ति जो पिछले 15 दिनों में दूसरे राज्यों से या विदेश से आए हो तो उनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण मौजूद हो या नहीं कृपया उस व्यक्ति के बारे में सूचना जिला में बनाए Covid19 नियंत्रण कक्ष में दें या अपने जन प्रतिनिधियों को दें। जिला प्रशासन जन प्रतिनिधियों से लगातार संपर्क में रहते है। ऐसा करने से जिला में कोरोना संक्रमण के श्रृंखला को ससमय रोका जा सकता है। आपके इस सहयोग के लिए हम आभारी रहेंगे। COVID 19 Control Room Helpline No:-
104, 06274-222331, 06274-222334, 06274-222335, 06274-222336,
06274-222337,
06274-222338. इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Related posts

Leave a Comment