*विश्व महिला दिवस के अवसर पर डॉ० आशिष कान्ता को मिलेगा “साहित्य शिरोमणि पुरस्कार”। हर खबर पर पैनी नजर।*

विवेक कुमार यादव

पटना:- विश्व महिला दिवस एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह 8 मार्च को पटना की सुपरिचित लेखिका डॉ० आशिष कुमारी कान्ता को उनके द्वारा साहित्य क्षेत्र में किये गए कार्यों के लिए साहित्य शिरोमणि सम्मान से पुरस्कृत किया जाएगा।

बापू कुटी,सेवाग्राम,वर्धा में आदित्य फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रपति मा. महामहिम प्रतिभा देवीसिंह पाटिल होगी।जिनके कर कमलों से यह सम्मान प्राप्त होगा। गौरतलब है कि डॉ कान्ता सम्प्रति राजकीय संस्कृत कॉलेज , काजीपुर पटना में हिंदी के सहायक व्याख्याता पड़ पर आसीन है।

उनके कई कविताएं एवं रचनाएँ पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए है।डॉल्फिन, शैक्षिक आत्मदाह,जिंदगी फिफ्टी-फिफ्टी उनकी प्रमुख काव्य रचना है।इसके अतिरिक्त शिव मंगल सिंह सुमन,त्रिलोचन तथा अनुवाद विज्ञान में भी उनकी विचार अभिव्यक्ति प्रकाशित है।

Related posts

Leave a Comment