*जल जीवन हरियाली कार्यों की समीक्षात्मक बैठक जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। हर खबर पर पैनी नजर।*

वंदना झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के समाहरणालय सभाकक्ष में जल जीवन हरियाली कार्यों की समीक्षात्मक बैठक जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक के मौके पर उप विकास आयुक्त वरुण कुमार मिश्रा, डायरेक्टर डीआरडीए, सिविल सर्जन, संबंधित प्रोग्राम ऑफिसर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, संबंधित अभियंता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

*इस बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की गई:-*

०१. जिला के संचयन संरचनाओं को अतिक्रमण मुक्त करने और उनके जीर्णोद्धार की प्रगति। ०२. सार्वजनिक कुआं को चिन्हित कर उनका जीर्णोद्धार (शहरी एवं कृषि दोनों क्षेत्र में)। ०३. सार्वजनिक चापाकल नलकूप एवं कुआं के किनारे सोखता का निर्माण (शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्र में)। ०४. छोटी-छोटी नदियों एवं नालों के जल संग्रहण क्षेत्र में चेकडैम का निर्माण। ०५. खेत पोखरी का सृजन। ०६. भवनओं में वर्षा जल संचयन। ०७. जल जीवन हरियाली के तहत 9 अगस्त 2020 को वृक्षारोपण का कार्यक्रम का आयोजन। ०८. सौर ऊर्जा को प्रोत्साहन एवं ऊर्जा की बचत करना। इस आशय की जानकारी डीपीआरओ ऋषभ राज के व्हाट्सएप के द्वारा प्रेस को दिया गया।

Related posts

Leave a Comment