ठाकुर वरुण कुमार।
समस्तीपुर:- रेल मंडल कार्यालय में 29.02.2020 को कुल 38 कर्मचारी रेल सेवा से सेवानिवृत्त हुए। 29.02.2020 को साप्ताहिक अवकाश रहने के कारण इन कर्मचारियों को 02.03.2020 को रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय के ‘मंथन सभागार’ में मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी द्वारा सम्मानित किया गया एवं फोल्डर जिसमें समापक भुगतान विवरणी, गोल्ड प्लेटेड सिल्वर मेडल, पहचान पत्र, सेवानिवृत्ति यू.एम.आई.डी. कार्ड, पेंशन भुगतान आदेश इत्यादि हस्तगत कराया गया। इसके अतिरिक्त इस माह 16 असामान्य मामले में भी समापक भुगतान रेल प्रशासन द्वारा सुनिश्चित किया गया।
इस समापक भुगतान बैठक में सेवानिवृत्त होने वाले समस्त कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के उपरांत वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली सुविधाएं एवं रेल प्रशासन द्वारा सेवानिवृत्ति के उपरांत प्रदान की जाने वाली सुविधाओं से अवगत कराया गया एवं उनके परिवाद के निस्तारण के सभी संबंधित प्लेटफार्म के बारे में भी सूचित किया गया। इस बैठक का संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ओमप्रकाश सिंह द्वारा किया गया। सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक के साथ-साथ ई.सी.आर.के.यू. के मंडल मंत्री के.के. मिश्रा, मंडल अध्यक्ष सुशील कुमार झा, पेंशनर्स एसोसिएशन के मंडलीय-सह-जोनल अध्यक्ष एस.एन. सिंह, एस.सी. एवं एस.टी. एसोसिएशन के नवनिर्वाचित मंडल मंत्री अर्जुन कुमार तथा ओ.बी.सी. एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष जे.पी. साहू ने भी इस समापक भुगतान सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करने में अपनी सहभागिता निभाई।
सेवानिवृत्ति के सामान्य मामले में कुल ₹9,16,14,144/- तथा ₹3,20,99,875/- असामान्य मामले में कुल मिलाकर ₹12,37,14,019/- (बारह करोड़ सैंतीस लाख चौदह हजार उन्नीस) की समापक भुगतान की राशि वांछित बैंक के माध्यम से भुगतान की गई। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी द्वारा उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय कार्य हेतु समस्तीपुर मंडल के कुल 3 कर्मचारियों पिंकू चौधरी (लोको पायलट/यात्री/सहरसा), राकेश कुमार (टेक्नी-ll/(समाडि)/दरभंगा) एवं रामा शंकर प्रसाद (चल टिकट निरीक्षक (टाइगर दस्ता)/समस्तीपुर) को “Best Employee of the Month” के अवार्ड से भी पुरस्कृत किया गया। जिसमें ₹2000/- नगद राशि एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।