अनूप नारायण सिंह
पटना:- एटीएस डीआईजी ने ओलार्क सूर्य मंदिर पहुंचकर भगवान भाष्कर का पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। जबकि भरतपुरा गांव स्थित जीएन पुस्तकालय सह संग्रहालय पहुंचकर प्राचीन संग्रहों को देख काफी प्रसन्न हुए।
सूत्रों के अनुसार पटना के एटीएस डीआईजी विकाश बैभव शनिवार को दुल्हिन बाजार के जगदेव चौक पहुंचे। जहां उन्हें फूल माला पहनाकर लोगो ने स्वागत किया। उसके बाद डीआईजी ने उलार गांव के ओलार्क सूर्य मंदिर पहुंच भगवान भाष्कर की पूजा की व हाथ जोड़ आशीर्वाद लिया। मौके पर मन्दिर में मौजूद पुराने मूर्तियों के टूटे भागो को बारीकी से देखा।
जहां से भगवान भाष्कर का प्रसाद ग्रहण कर डीआईजी ने भरतपुरा गांव स्थित गोपाल नारायण सार्वजनिक पुस्तकालय सह संग्रहालय पहुंचे। जहां उन्होंने पुस्तकालय सह संग्रहालय में मौजूद पुरातत्वों व पुस्तको को देख प्रसन्न हुए वही अति प्राचीन कलाकृतियों की संग्रह के लिए पुस्तकालय सह संग्रहालय प्रबंधन की प्रशंसा की।
मौके पर पुस्तकालय सह संग्रहालय सचिव ध्रुपद नारायण सिंह, कम्प्यूटर ऑपरेटर सौम्या कुमारी, दुल्हिन बाजार थानाध्यक्ष अशोक कुमार, सोरमपुर पंचायत के सरपंच रजनीकांत शर्मा, विकास कुमार, मनोज शर्मा, धनन्जय सिंह के अलावे अन्य लोग मौजूद थे।