*निजी स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन। हर खबर पर पैनी नजर।*

बेतिया डेस्क।

मैनाटांड़(प.च):- भंगहा थाना क्षेत्र के सिसवा भंगहा स्थित निजी स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी लगाया गया ।जहां बच्चों का मनोबल बढ़ते देखा गया ।वही बच्चों द्वारा सोलर प्लांट, हॉस्पिटल ट्रैफिक लाइट फर्स्ट एंड वर्क ,चंद्रयान ,मिसाइल जेबरा क्रॉसिंग, रेन वाटर हार्वेस्टिंग जैसे बहुत से साइंस मॉडल बनाया गया। वही प्रधानाध्यापक अदन चंद्र दास ने बताया कि जीवन और समाज की बेहतरी के लिए विज्ञान की समझ बहुत ही जरूरी है ।विज्ञान की समझ होने से लोग अंधविश्वास के चक्कर में नहीं फंसते।

विज्ञान की जानकारी देनी चाहिए। सभी बच्चों को संबोधित करते हुए बोले कि शिक्षा जगत का अभिमान है ।छोटे-छोटे बच्चे से भी गुर सिखाना जरूरी होता है। छात्र छात्राओं के द्वारा बनाए गए विज्ञान प्रदर्शनी का भ्रमण भंगहा से स्वर सहित आसपास के गांव में किया गया। मौके पर
सहायक अध्यापक अमित कुमार, मिथुन कुमार ,
राजन महतो,जयप्रकाश राम सहित छात्र-छात्राएं और नगरदेही एसएसबीबी के जवान मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment