261 वारंटो का हुआ निष्पादन
चार थाना क्षेत्रों में चलाया गया था विशेष छापामारी अभियान
विवेक कुमार यादव
मुंगेर:- जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए गए विशेष छापामारी अभियान के दौरान 26 फरारियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार 26 फरारी में 23 को न्यायिक हिरासत में अग्रसारित किया गया. इस दौरान 261 वारंटों का निष्पादन किया गया. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कासिम बाजार, मुफस्सिल, कोतवाली और धरहरा थाना क्षेत्रों में विशेष छापामारी अभियान चलाया गया था.
पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबित वारंटों की समीक्षा के दौरान उक्त थाना क्षेत्रों में अधिक वारंट लंबित पाए गए. लिहाजा उक्त थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान 104 जमानती, 129 गैर जमानती वारंटों तथा 28 कुर्की वारंटों का निष्पादन किया गया. कासिम बाजार थाना द्वारा सर्वाधिक 69 जमानती, 58 गैर जमानती और 13 कुर्की वारंटों का निष्पादन किया गया. मुफस्सिल थाना द्वारा 24 जमानती, 47 गैर जमानती वारंटों, 15 कुर्की वारंटों का निष्पादन किया गया जबकिं 9 फरार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
धरहरा थाना द्वारा 10 जमानती, 18 गैरजमानती वारंटों का निष्पादन किया गया तथा सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. कोतवाली थाना द्वारा 10 जमानती, 6 गैर जमानती वारंटों का निष्पादन किया गया. यह अभियान सदर एएसपी हरिशंकर कुमार के नेतृत्व में चलाया गया था. अभियान में कासिम बाजार, मुफस्सिल, धरहरा, कोतवाली, जमालपुर, पूरबसराय, वासुदेवपुर, साफ़ियासराय के थानाध्यक्ष शामिल थे.