*आयुर्वेद चिकित्सक को मेटाबोलिक चिकित्सा में मैसूर विश्वविद्यालय से मिला फैलोशिप। हर खबर पर पैनी नजर।*

अनूप नारायण सिंह

पटना:- बिहार के मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड के खुरहान गांव निवासी चर्चित आयुर्वेद चिकित्सक डॉ राजेश कुमार सिंह को पोषण आर्थुसिटिकल एवं मेटाबोलिक चिकित्सा में मैसूर विश्वविद्यालय ने फेलोशिप दिया है.मैसूर विश्वविद्यालय के आई ओ ई हॉल में सौख्या फाउंडेशन जो इस कोर्स का कोऑर्डिनेटर के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में इंडोनेशिया यूरोप नेपाल थाईलैंड एवं मलेशिया समेत 10 देशों के चिकित्सक छात्रों ने भाग लिया।

कुल 25 चिकित्सकों को फेलोशिप की उपाधि मैसूर विश्वविद्यालय के कुलपति श्री हेमंत कुमार के द्वारा व निमकाँम अध्यक्ष डॉ श्री कुमार भारतीय साइंस कांग्रेस के अध्यक्ष केएस रंगप्पा मैसूर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ एसएन हेगरे मैसूर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार के एस रंगरप्पा की की गरिमामय उपस्थिति में प्रदान किया गया.

फैलोशिप के संचालक मंडल में डॉ कुमार अध्यक्ष सोफिया फाउंडेशन कोच्चि केरल डॉ विमल एस करानी प्रोफ़ेसर यूनिवर्सिटी ऑफ रीडिंग यूक्रेन यूके अमेरिकन फोर्ड फिएस्टा अमेरिका नागमना मलेशिया मिली माई फोरम ऑफ इंडिया मुरालीलाल निमहंस बैंगलोर डॉक्टर कमल का वैलनेस सेंटर नेपियर न्यूजीलैंड संजीव फुलखुलवे हार्ट सर्जन अपोलो हैदराबाद डा लिराया हैदराबाद भी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment