रंजीत कुमार
पटना:- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस वार्ता कर प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 17 फरवरी से मैट्रिक परीक्षा शुरू होने वाली है। जोकि 22 फरवरी तक चलेगी। जिसमें कुल मैट्रिक की परीक्षार्थी 15 लाख 29 हजार 393 छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे। इस बार मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका में पहली बार परीक्षार्थी के फोटो भी सम्मिलित रहेंगे। ताकि परीक्षा में गलत विद्यार्थी नही बैठ सकें।
जिसमें छात्र-छात्राएं इस बार की मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित होगी। हर परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी। वहीँ परीक्षार्थी को छोड़कर किसी भी व्यक्ति को आने जाने की अनुमति नहीं रहेगी। हर परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी। कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में जूता, मोबाइल, केलकुलेटर इत्यादि किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने की अनुमति नहीं दी गई। पूरे बिहार में 13568 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।